गजब कर द‍िया! Tata की कंपनी 24 घंटे में घर पहुंचा रही AC और कूलर; बदल जाएगा शॉपिंग एक्सपीरियंस

नई द‍िल्‍ली. Tata का कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेल ब्रांड क्रोमा अपने यूजर्स के एक्‍सपीर‍िएंस को बेहतर करने के ल‍िए बहुत सी चीजों की सेम डे ड‍िलीवरी करता है. अब इस लाइनअप में क्रोमा ने एयर कंडीशनर और एयर कूलर को भी शामिल कर लिया है. लेक‍िन, एक बात ध्‍यान देने वाली ये है क‍ि आपको प्रोडक्‍ट की बुक‍िंग शाम के 6 बजे से पहले करनी होगी.

तो गर्मी आने से पहले अगर आप कूल‍िंग के जुगाड में जुट गए हैं तो अपने नजदीकी स्‍टोर या क्रोमा की ऑनलाइन वेबसाइट या टाटा न्यू ऐप के जर‍िये भी एसी और कूलर बुक कर सकते हैं. हालांक‍ि कंपनी की ये सर्व‍िस फ‍िलहाल कुछ ही शहरों में मौजूद है, जैसे क‍ि अहमदाबाद, औरंगाबाद, बड़ौदा, बेंगलुरु, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली समेत 28 शहरों के लोग इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं.

More From Author

ICC के पैसे कहां बर्बाद किए…रावलपिंडी में ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका का बड़ा मैच रद्द होने पर मचा बवाल, कैफ ने उठाए सवाल

UN में वोटिंग पर पहले अमेरिका देता था ज्ञान, अब खुद ही बदल लिया रुख, भारत जहां था वहीं है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.