बांग्लादेश में फिर होगा तख्तापलट? आर्मी चीफ को दिख रहा ये कैसा खतरा, यूनुस सरकार को दे डाली चेतावनी

क्या बांग्लादेश के सेना प्रमुख जनरल वकार-उज़-ज़मां को तख्तापलट का डर सता रहा है? उनकी बातों से तो ऐसा ही संकेत मिल रहा है. दरअसल उनहोंने कहा, ‘मैं देश की स्वतंत्रता और संप्रभुता के लिए संभावित ख़तरा देख सकता हूं. मेरी कोई और आकांक्षा नहीं है, लेकिन मैं देश को सुरक्षित हाथों में देखना चाहता हूं.’

इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘पिछले 7-8 महीनों में मैंने बहुत कुछ झेला है. मैं आपको पहले से चेतावनी दे रहा हूं, ताकि आप कल यह न कहें कि मैंने आपको नहीं बताया.’

 

आर्मी चीफ का यूनुस सरकार को कैसा इशारा?
शीर्ष खुफिया सूत्रों ने CNN-News18 को बताया कि जनरल वकार-उज़-ज़मां मौजूदा स्थिति का संकेत दे रहे हैं और उन्हें लगता है कि देश को बाहरी हाथों से हेरफेर किया जा रहा है. एक सूत्र ने कहा, ‘वह राजनीतिक आकाओं को चुनाव कराने की जरूरत की ओर इशारा कर रहे हैं ताकि वे तैयार रहें. अगर ऐसा नहीं होता है तो सेना नियंत्रण अपने हाथ में ले सकती है.’

More From Author

ICC के पैसे कहां बर्बाद किए…रावलपिंडी में ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका का बड़ा मैच रद्द होने पर मचा बवाल, कैफ ने उठाए सवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.