– सुल्तानगंज से देवघर तक 108 किलोमीटर की पदयात्रा कर गंगाजल चढ़ाते हैं बाबा बैद्यनाथ को
पूर्णिया:
बिहार के पूर्णिया विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं जिप उपाध्यक्ष ,समाजसेवी नीरज सिंह ‘छोटू’ जी विगत 32 वर्षों से लगातार श्रावणी मास के अवसर पर सुल्तानगंज से देवघर तक की 108 किलोमीटर लंबी कांवड यात्रा में भाग ले रहे हैं।

यह यात्रा पूरी तरह से पैदल की जाती है, जिसमें वे पवित्र गंगाजल लेकर बाबा बैद्यनाथ धाम में जलाभिषेक करते हैं। यह परंपरा उन्होंने युवा अवस्था में आरंभ की थी, और तब से लेकर आज तक किसी भी वर्ष उन्होंने यह यात्रा नहीं छोड़ी, चाहे मौसम कैसा भी हो या व्यक्तिगत व्यस्तताएं कितनी भी हों।
नीरज सिंह ‘छोटू’ जी ने कहा, “बाबा का आशीर्वाद ही मेरी ऊर्जा है। यह यात्रा न केवल धार्मिक आस्था है, बल्कि समाज को यह संदेश भी देती है कि परंपरा, श्रद्धा और अनुशासन से बड़ी कोई शक्ति नहीं होती।”
कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता व समर्थक भी इस अवसर पर उनके साथ जुड़ते हैं, जिससे यात्रा जनसंपर्क और सामाजिक एकता का भी माध्यम बन जाती है।
उनकी यह आस्था और निरंतरता उन्हें एक प्रेरणास्रोत बनाती है – न केवल युवाओं के लिए, बल्कि समर्पण और सेवा भावना से जुड़े सभी लोगों के लिए।
