पूर्णिया – गोड़ियर पट्टी श्रीमाता पंचायत के बैरिया गांव में भीषण अग्निकांड, कई घर जलकर हुए राख

पूर्णिया से रुपौली संवादाता – पांडु कुमार

रूपौली (पूर्णियाँ ) टीकापट्टी थाना क्षेत्र के गोड़ियर पट्टी श्रीमाता पंचायत स्थित बैरिया गांव में बीती रात शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि मजनेश चौधरी, चंदन, अरुण मंडल, अखिलेश यादव, अरुण चौधरी, कोकन चौधरी, कैलाश यादव, नागो यादव समेत कई परिवारों के घर जलकर राख हो गए।


इस हादसे में पीड़ित परिवारों का घर में रखा सारा सामान, अनाज, कपड़े, जमीन के जरूरी कागजात, नकदी और पालतू बकरियां तक जलकर खाक हो गईं। अचानक लगी इस आग से गांव में अफरा-तफरी मच गई।आग की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी रूपौली शिवानी सुरभि और टीकापट्टी थानाध्यक्ष अमित कुमार को इसकी जानकारी दी। प्रशासन ने तुरंत अग्निशामक वाहन भेजा और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। आग इतनी भयानक थी कि अगर स्थानीय युवा और ग्रामीण तत्परता नहीं दिखाते, तो यह छोटी दमकल से काबू पाना मुश्किल हो जाता। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक सभी पीड़ितों के घर पूरी तरह जल चुके थे।
सुबह अंचलाधिकारी शिवानी सुरभि घटनास्थल पर पहुंचीं और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने प्रभावित परिवारों को प्लास्टिक शीट समेत राहत सामग्री वितरित की और हर संभव सरकारी सहायता देने का भरोसा दिलाया।अंचलाधिकारी शिवानी सुरभि ने कहा
“यह बहुत ही दुखद घटना है। प्रशासन की ओर से तत्काल राहत प्रदान की जा रही है। हम जल्द ही मुआवजा और अन्य सरकारी सहायता उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगे। पीड़ित परिवारों की सूची तैयार की जा रही है और हर संभव मदद की जाएगी।घटना की जानकारी मिलते ही गोड़ियर पट्टी श्रीमाता पंचायत के मुखिया अमिन रविदास, सरपंच प्रवीण रविदास, वार्ड सदस्य संघ के जिला अध्यक्ष सुमन कुमार, वार्ड सदस्य चंदन यादव समेत कई जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की कि पीड़ित परिवारों को आवास योजना, अनाज, आर्थिक सहायता और पुनर्वास जैसी सरकारी मदद दी जाए, ताकि वे इस संकट से उबर सकें।
मुखिया अमिन रविदास ने कहा यह एक बड़ी त्रासदी है। पीड़ित परिवारों के पास अब कुछ भी नहीं बचा है। जिला प्रशासन से मेरी मांग है कि सभी प्रभावित परिवारों को तत्काल मुआवजा और रहने की व्यवस्था दी जाए।
स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने एक स्वर में मांग की है कि जिला प्रशासन पीड़ित परिवारों को जल्द से जल्द राहत राशि उपलब्ध कराए और उनकी आजीविका पुनः स्थापित करने में मदद करे। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि पूरी घटना की रिपोर्ट तैयार कर जल्द ही मुआवजा प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

More From Author

पूर्णिया – खाद की कालाबाजारी पर विधायक शंकर सिंह ने सरकार का ध्यान आकृष्ट किया

पूर्णिया – गरीबों के मसीहा विधायक शंकर सिंह के प्रयास से बैरिया गांव के अग्निकांड पीड़ितों को मिली बड़ी राहत, जनप्रतिनिधियों और युवाओं ने की सराहना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.