पूर्णिया – गरीबों के मसीहा विधायक शंकर सिंह के प्रयास से बैरिया गांव के अग्निकांड पीड़ितों को मिली बड़ी राहत, जनप्रतिनिधियों और युवाओं ने की सराहना

पूर्णिया से रुपौली संवादाता – पांडु कुमार

रूपौली (पूर्णियाँ) टीकापट्टी थाना क्षेत्र के गोड़ियर पट्टी श्रीमाता पंचायत स्थित बैरिया गांव में बीती रात शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई, जिसमें मजनेश चौधरी, चंदन, अरुण मंडल, अखिलेश यादव, अरुण चौधरी, कोकन चौधरी, कैलाश यादव, नागो यादव समेत कई परिवारों के घर जलकर राख हो गए। इस दर्दनाक घटना में पीड़ित परिवारों का घर-बार, अनाज, कपड़े, जरूरी दस्तावेज, नकदी और पालतू जानवर तक जलकर खाक हो गए। गांव में मातम पसर गया, लोग बेघर हो गए, लेकिन इस संकट की घड़ी में गरीबों के मसीहा विधायक शंकर सिंह ने तत्काल मदद पहुंचाकर इंसानियत की मिसाल पेश की।
घटना की जानकारी मिलते ही विधायक शंकर सिंह ने तत्परता दिखाते हुए विधायक प्रतिनिधि सोनू सिंह को मौके पर भेजा। विधायक के निर्देश पर चावल, दाल, सूखा राशन और कपड़े वितरित किए गए, ताकि पीड़ित परिवारों को भूखा न सोना पड़े। इस आपदा में सबकुछ गंवा चुके लोगों ने जब विधायक की ओर से आई मदद देखी तो उनकी आंखें नम हो गईं।
विधायक प्रतिनिधि सोनू सिंह ने कहा विधायक शंकर सिंह केवल जनप्रतिनिधि नहीं, बल्कि गरीबों के सच्चे हमदर्द हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि जब तक पीड़ित परिवारों को राहत और पुनर्वास नहीं मिल जाता, तब तक वे चैन से नहीं बैठेंगे। हरसंभव मदद जारी रहेगी।प्रशासन की ओर से भी राहत कार्य शुरू कर दिया गया है। अंचलाधिकारी ने कहा कि मुआवजे की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी, ताकि प्रभावित परिवारों को आर्थिक सहायता मिल सके।जनप्रतिनिधियों और युवाओं ने की विधायक शंकर सिंह की सराहना
विधायक शंकर सिंह की तत्परता और मानवीय संवेदना की चारों ओर सराहना हो रही है। जन सुराज पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष सजल कुमार मंडल, पूर्व सरपंच राजेश रविदास, स्वच्छता कर्मचारी मुकेश कुमार, डाको पासवान, चंदन यादव, पप्पू मंडल, वितरक विश्व विजय, सोनू कुमार, चमन कुमार, सुमित कुमार, गोनू कुमार सहित कई जनप्रतिनिधियों और स्थानीय युवाओं ने विधायक की सराहना की।
इन सभी ने कहा कि विधायक शंकर सिंह ने साबित कर दिया कि वे केवल एक जनप्रतिनिधि नहीं, बल्कि गरीबों के सच्चे संरक्षक हैं। उनके प्रयासों से पीड़ितों को राहत मिली है, और हम उनके इस कार्य की प्रशंसा करते हैं।
रूपौली क्षेत्र में यह पहली बार नहीं है जब विधायक शंकर सिंह ने जरूरतमंदों की मदद के लिए तुरंत कदम उठाया हो। उनकी यही संवेदनशीलता और जनसेवा की भावना उन्हें आम जनता के बीच “गरीबों का मसीहा” बनाती है। पीड़ित परिवारों ने विधायक के प्रति आभार जताते हुए कहा कि *”जब कोई नहीं था, तब हमारे विधायक ने हमें संभाला।

More From Author

पूर्णिया – गोड़ियर पट्टी श्रीमाता पंचायत के बैरिया गांव में भीषण अग्निकांड, कई घर जलकर हुए राख

पूर्णिया – जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल पूर्णिया में वेस्ट बंगाल टैलेंट हंट का किया गया शानदार आयोजन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.