पूर्णिया – जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में राजा कुमार ने लहराया परचम, अब राज्यस्तरीय मुकाबले में दिखाएंगे प्रतिभा

पूर्णिया से रुपौली संवादाता – पांडु कुमार

रूपौली (पूर्णियाँ ) शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिभा किसी संसाधन की मोहताज नहीं होती, यह साबित कर दिखाया मध्य विद्यालय मेहंदी के होनहार छात्र राजा कुमार ने। उन्होंने जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर न सिर्फ अपने विद्यालय बल्कि पूरे रूपौली प्रखंड और गोड़ियर पट्टी श्रीमाता पंचायत का नाम रोशन किया है।

अब वह राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पटना रवाना होंगे।मध्य विद्यालय मेंहदी प्रधानाध्यापक संजीव कुमार ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा राजा की सफलता हमें गर्व से भर देती है। यह दिखाता है कि प्रतिभा केवल बड़े शहरों तक सीमित नहीं है। हम पूरी तैयारी के साथ राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भी उन्हें सहयोग करेंगे। हमारा प्रयास है कि और भी छात्र इस तरह की उपलब्धियां हासिल करें।
राजा की सफलता पर रूपौली विधायक शंकर सिंह ने शुभकामनाएं देते हुए कहा गांव के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे भी अब किसी से पीछे नहीं हैं। राजा कुमार ने यह साबित कर दिया कि मेहनत, लगन और सही मार्गदर्शन से हर लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। मुझे पूरा भरोसा है कि राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भी वह शानदार प्रदर्शन करेंगे।गोड़ियर पट्टी श्रीमाता पंचायत के मुखिया अमीन रविदास ने राजा कुमार की उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा आज हमारा गांव शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। राजा कुमार की जीत हम सभी के लिए गर्व का विषय है। हम उनकी सफलता में हरसंभव सहयोग देंगे और उम्मीद करते हैं कि वह आगे भी नाम रोशन करेंगे।
जिला पार्षद प्रतिमा सिंह उर्फ सुनिता सिंह ने कहा यह जीत सिर्फ एक छात्र की नहीं, बल्कि पूरे विद्यालय और गांव की है। राजा ने दिखा दिया कि सही मेहनत और आत्मविश्वास से बड़ी से बड़ी प्रतियोगिता जीती जा सकती है। राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए मेरी ओर से शुभकामनाएं और हर संभव सहयोग।
राजा कुमार की इस सफलता से पूरे गांव में हर्ष का माहौल है। उनके परिवार, विद्यालय शिक्षक दिनेश कुमार दिनकर, राजीव कुमार रंजन, उषा कुमारी, अजीत कुमार, विकास चन्द्र चौरसिया, विपिन कुमार, जितेंद्र कुमार, अमित कुमार और पंचायत के लोग गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। ग्रामीणों ने भी राजा की सफलता पर बधाई दी और विश्वास जताया कि वह राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाएंगे।

More From Author

पूर्णिया – टीकापट्टी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी, दियारा में फ्लैग मार्च

बिहार – दिनदहाड़े तनिष्क के शोरूम में लूट, गार्ड का बंदूक भी लूटकर भागे अपराधी, शहर के बीचोबीच घटी घटना से मचा हड़कंप..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.