पूर्णिया पूर्व संवाददाता – कुंदन चौधरी
पूर्णिया पूर्व – होली त्योहार को लेकर मुफस्सिल थाना परिसर में मंगलवार को शांति समिति की बैठक की गयी जिसकी अध्यक्षता नये मुफस्सिल थानाध्यक्ष उतम कुमार ने की। बैठक में मुख्य रूप से पूर्णियाँ पूर्व के प्रमुख जियाउल हक, उपप्रमुख ललन सिन्हा, जिला पार्षद संजीव कुमार उर्फ विवेका यादव,मुखिया डोमन राम, सरपंच प्रतिनिधि बलवीर प्रसाद साह, मुखिया प्रतिनिधि पिंटू वर्मा, दिलीप चौहान, सरपंच शोभेलाल यादव, पूर्व मुखिया प्रदीप साह, तारानंदन सिंह, मनोज यादव, आशीष यादव,अर्जुन मंडल, गुड्डू महतो, मनोज कुमार मोनू सहित दर्जनों की संख्या में जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण मौजूद थे।
मुफस्सिल थानाध्यक्ष उत्तम कुमार ने कहा होली पर्व को शांति सद्भाव के साथ सभी लोगों को मिलजुल कर मनाना चाहिए, और डीजे पर पूर्ण रूप से पाबन्दी रहेगी। अगर डीजे संचालक के द्वारा कहीं भी डीजे बजाते हैं तो संचालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। होली मे किसी तरह का हुड़दंग बर्दाश्त नही किया जायेगा। शराब बेचने वालों पर कड़ी नजर बनी रहेगी और किसी भी हाल में शराबियों को बख्शा नहीं जाएगा।