पूर्णिया – भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री सह बिहार प्रभारी का कटिहार जाने के क्रम में दीवानगंज चौक पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया भव्य स्वागत

पूर्णिया पूर्व संवाददाता कुंदन चौधरी

पूर्णिया पूर्व: भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सह बिहार प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े का मंगलवार को पूर्णिया से कटिहार जाने के क्रम में दीवानगंज चौक पर भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य सह मुखिया डिमिया छतरजान पंचायत के अध्यक्षता में भाजपा कार्यकर्ता एवं डिमिया छतरजान पंचायत वासियों ने पूरे गर्मजोशी से स्वागत किया है। इसके बाद वह कटिहार चले गए। इस दौरान उन्हें डिमिया छतरजान पंचायत भवन के पास मुखिया अंगद मंडल ने पुष्पगुच्छ एवं माला पहनाकर पूरे गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने श्री तावड़े को रामजन्भूमि तीर्थ स्थल मंदिर एवं भगवान श्रीराम का चित्र भेंट किया। इसके बाद वहां उपस्थित भाजपा कार्यकर्ता एवं पंचायत वासियों ने उन्हें फूल माला से लादकर भव्य स्वागत किया। इसके मुखिया अंगद मंडल पंचायत भवन स्थित हनुमान मंदिर ले गए, जहां श्री तावड़े ने पूजा अर्चना कर बिहार के सुख समृद्धि की कामना की। इस मौके पर मनोज कुमार मोनू, विजय दास, विश्वनाथ सिंह, नूतन देवी, प्रदीप सहनी, संजय दास, सरपंच शोभे लाल यादव, उप मुखिया अनिल महतो समेत कई भाजपा कार्यकर्ता एवं सैकड़ो की संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे। यहां बताते चलें कि भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सह बिहार प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े बिहार के सभी जिलों का दौरा कर रहे हैं और जिला कोर कमेटी की बैठक कर जायजा ले रहे हैं। इसी दौरान वे अभी सीमांचल के दौरे पर हैं। उन्होंने पूर्णिया, अररिया, किशनगंज में बैठक करने के बाद मंगलवार को बैठक करने कटिहार जा रहे थे, इसी दौरान वे दीवानगंज में कुछ देर के लिए रुके थे और रुक कर उन्होंने भाजपा के पुराने एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता सह डिमिया छतरजान पंचायत के मुखिया अंगद मंडल के साथ कुछ देर बिताए और पूर्णिया की राजनीति और कार्यकर्ताओं के बारे में जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने पंचायत भवन स्थित मंदिर में पूजा अर्चना कर कटिहार की ओर चल दिए। इस दौरान उन्होंने पंचायत भवन में कुछ देर मुखिया अंगद मंडल के साथ पंचायत भवन स्थित कार्यालय में कुछ व्यक्तिगत और राजनीतिक बातचीत किए। जिसका खुलासा किसी ने नहीं किया कि उन दोनों के बीच में क्या बातचीत हुई। बताया जा रहा है कि राजनीतिक दृष्टिकोण से यह बातचीत महत्वपूर्ण हो सकती है, क्योंकि यह चुनावी वर्ष है और सदर विधानसभा से भाजपा के टिकट पर चुनावी वैतरणी पर करने के लिए टिकट के दावेदारों में से एक अंगद मंडल भी हैं, जो पिछली बार भी प्रयासरत थे, उनके कथनानुसार वे कुछ कारणों से अंतिम समय में पिछड़ गए थे। इस बार भी उनके द्वारा टिकट की दावेदारी की गई है। भाजपा सूत्रों से मिली जानकारी को माने तो इस बार पूर्णिया सदर विधान सभा से लगभग डेढ़ दर्जन से भी अधिक भाजपा कार्यकर्ताओं ने टिकट की दावेदारी प्रस्तुत की है। जिसको लेकर सभी अपने अपने स्तर से पटना और दिल्ली सहित अन्य प्रयास में जुट गए हैं। अब देखना यह है कि भाजपा यहां से वर्तमान सदर विधायक विजय खेमका को ही उम्मीदवार बनाते हैं या फिर किसी और को चुनावी मौका देती है। हालांकि, यह तो आने वाला समय ही बताएगा कि ऊंट किस करवट बैठेगा। परंतु, चुनावी वर्ष होने के कारण कई भाजपा कार्यकर्ता गोपनीय तरीके से अंदर ही अंदर चुनावी तैयारी में जुट गए हैं और होली मिलन समारोह के साथ-साथ अन्य सार्वजनिक कार्यक्रमों पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर जनता के बीच पहुंचने का काम शुरू कर दिए हैं।

More From Author

पूर्णिया – मुफस्सिल थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित, थानाध्यक्ष बोले- “होली में हुड़दंग करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई”

पूर्णिया पूर्व के रानीपतरा स्थिति बेसिक स्कूल में जिला पार्षद सह माकपा जिला सचिव राजीव सिंह के द्वारा होली मिलन समारोह का किया गया आयोजन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.