पूर्णिया पूर्व के रानीपतरा स्थिति बेसिक स्कूल में जिला पार्षद सह माकपा जिला सचिव राजीव सिंह के द्वारा होली मिलन समारोह का किया गया आयोजन।

पूर्णिया पूर्व संवाददाता कुंदन चौधरी

  • पूर्णियाँ पूर्व प्रखंड के रानीपतरा स्थित बेसिक स्कूल के प्रांगण में मंगलवार को जिला पार्षद सह माकपा नेता राजीव कुमार सिंह द्वारा आयेजित होली मिलन समारोह समाजिक एकता, सद्भाव एवं भाई चारे का संदेश देते हुए सम्पन्न हुआ।

लोगों में इस होली मिलन समारोह को लेकर इतना उत्साह था कि पूरे रानीपतरा के फिजा में सद्भावना का रंग घोल गया। समारोह में समाज के हर तबके के लोगों ने शामिल होकर एक दूसरे से गले मिलकर ,रंग गुलाल लगाकर यह संदेश दिया कि किस तरह समाज को आपस मे जोड़ने का काम करता है। समाज के सभी समुदाय के लोग इस मिलन समारोह में शामिल हुए,और एक दूसरे को गुलाल लगाकर तथा पुष्प वर्षा कर एवं गले लगाकर अभिनंदन किया।

इस अवसर पर समारोह में पहुचे मुख्य अतिथि कांग्रेस जिला अध्यक्ष व जिला परिषद उपाध्यक्ष नीरज सिंह उर्फ छोटु सिंह ,जनसुराज के जिलायक्ष बंटी यादव, प्रमुख जियाउल हक, उपप्रमुख ललन सिन्हा,  जिला पार्षद संतोष सिंह, ब्रजेश मिश्रा, मुकेश यादव, सिंटू वर्मा, पिंटू वर्मा, बलवीर साह, मुस्लिम दीवान, समिति गुड्डू महतो, राजू ऋषि, उपमुखिया अशोक उरांव आदि सभी मिलकर ग्रामीणों के साथ फूलों की वर्षा कर प्यार और आपसी सद्भाव का पैगाम बांटा। वहीं समस्तीपुर से आई गायिका नेहा सिंह यादव और सनोज सिंह, राहुल बिहारी ने होली के गीत गाकर पूरा माहौल को होलीमय कर दिया। वहीं मंच का संचालन सुमन कुमार पोद्दार कर रहे थे। वहीं उपस्थित जन समुदाय का स्वागत करते हुए जिला परिषद सदस्य राजीव सिंह ने कहा कि इंसान से इंसान का हो भाईचारा यही पैग़ाम हमारा।उन्होंने कहा कि होली मिलन एक ऐसा समारोह है जिसमें भेदभाव की सारी दीवारें ध्वस्त हो जाती है। वही समारोह में उपस्थित प्रमुख जियाउल हक ने सभी को सम्बोधित करते हुए धन्यवाद अर्पण करते हुए कहा कि आज बहुत खुशी महसूस हो रही है कि रानीपतरा में सभी समुदाय के लोग होली मिलन समारोह में भाग लिये हैं। मेरे लिए बहुत सौभाग्य की बात है कि आपलोगों के बीच मौजूद हूँ। में हमेशा प्रयास रत्न रहता हूँ कि समाज मे भाईचारा बनी रहे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अचिंत मेहता, अनंत साह, बीरेंद्र सिंह, सुकेश पाल, अशोक यादव, आशीष चौधरी, सुदीप सरकार, बिक्की मेहता, बिनोद मेहता, राणा कुमार, सन्नी कुमार, नीलेश कुमार, संजय चौधरी, मोदी पोद्दार, कैलाश दास, निवास दास, संकर ऋषि सहित सेकड़ो ग्रामीण मौजूद थे।

More From Author

पूर्णिया – भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री सह बिहार प्रभारी का कटिहार जाने के क्रम में दीवानगंज चौक पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया भव्य स्वागत

गैंगस्टर अमन साहू पुलिस एनकाउंटर में ढेर, रायपुर से रांची लाने के दौरान पलामू में मारा गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.