पूर्णिया में 3 अप्रैल को होगी कांग्रेस पार्टी की ” पलायन रोको नौकरी दो यात्रा ” यात्रा को लेकर जिला अध्यक्ष ने की बैठक

पूर्णिया जिला कांग्रेस कमेटी की एक अपात बैठक कांग्रेस कार्यालय गोकुल कृष्ण आश्रम में हुई जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष नीरज सिंह उर्फ छोटू सिंह ने किया।

 

बैठक में बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा दिए गए निर्देश हर घर पार्टी का झंडा कार्यक्रम को सफल बनाने और युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के संयुक्त तत्वाधान में चल रहे पलायन रोको नौकरी दो कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु विचार विमर्श किया गया। अध्यक्ष ने कहा सभी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता अपनी-अपने घर पर पार्टी का झंडा लगाएंगे और पार्टी को समर्थन करने वाले लोगों के घर भी उनके अनुमति से झंडा लगाने का काम करेंगे। बैठक में युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मोहम्मद सद्दाम ने बताया की पलायन रोको नौकरी दो कार्यक्रम के तहत जाने-माने युवा नेता कन्हैया कुमार 2 अप्रैल को रात्रि पूर्णिया में विश्राम करेंगे और तीन अप्रैल को कांग्रेस कार्यालय में प्रेस वार्ता करेंगे। और उसी दिन पूर्णिया पूर्व मै संध्या 5:00 बजे एक सभा को भी संबोधित करेंगे। पलायन रोको नौकरी दो यात्रा शहर के मुख्य मार्गो से होकर गुजरेगा। जिला अध्यक्ष ने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी को दायित्व भी सोपे है और इसको लेकर प्रचार प्रसार और अभियान भी चलेगा। इस कार्यक्रम को लेकर युवाओं में काफी उत्साह है और युवा वर्ग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता रंजन सिंह उपाध्यक्ष आश नारायण चौधरी मोहम्मद अलीमुद्दीन दिनकर स्नेही मुख्य प्रवक्ता जयवर्धन सिंह अखिलेश कुमार रिंकू यादव शबाब अनवर मोहम्मद शाहिद हुसैन मोहन झा राजू खान मुन्ना सिंह आदि के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे। उक्त बातों की जानकारी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता गौतम वर्मा में प्रेस को दिए

More From Author

पूर्णिया – टैंकर में विदेशी शराब बरामद तहखाने में छिपाकर ले जारहे थे असम से वैशाली

पूर्णिया जिले में शुरू किया गया हर घर कांग्रेस का झंडा अभियान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Comments

No comments to show.