अफगानिस्तान ने इंग्लैंड दिखाया बाहर का रास्ता, अब सेमीफाइनल की रेस में बचीं सिर्फ 5 टीमें

 अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी से एक और टीम को बाहर कर दिया है. इंग्लैंड के जो रूट ने शतक बनाया, लेकिन अपनी टीम को लगातार दूसरी हार से नहीं बचा सके.

अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को बाहर किया, अब सेमीफाइनल की रेस में बचीं सिर्फ 5 टीम
अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है.
हाइलाइट्स
अफगानिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड को 8 रन से हराया.
जो रूट शतक बनाकर भी इंग्लैंड को दूसरी हार से नहीं बचा सके.
177 रन बनाने वाले इब्राहिम जादरान चुने गए प्लेयर ऑफ द मैच.
नई दिल्ली. अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी की खिताबी रेस से एक और टीम को बाहर कर दिया है. अफगानिस्तान की इस जीत के बाद सेमीफाइनल की तस्वीर काफी हद तक साफ हो गई है. टूर्नामेंट में खेल रही 8 में से 5 टीमें इस रेस से बाहर हो गई हैं. दो टीमें भारत-न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में जगह बना चुकी हैं. बाकी 2 जगह के लिए अब अफगानिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला है. यह इंग्लैंड की दूसरी हार है. इंग्लैेंड से पहले पाकिस्तान और बांग्लादेश भी दो-दो मैच हारकर सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुके हैं.

इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच बुधवार को लाहौर में मुकाबला हुआ. यह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दोनों ही टीमों का दूसरा मैच था. दोनों ही टीमें अपना पहला मैच हारकर उतरी थीं. इसलिए यह दोनों के लिए करो या मरो का मुकाबला बन गया था. इस अहम मुकाबले में अफगानिस्तान के लड़ाके अंग्रेजों के दमखम पर भारी पड़े. अफगानिस्तान ने मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग की. उसने 7 विकेट पर 325 रन बनाए. इंग्लैंड की टीम इसके जवाब में 317 रन ही बना सकी. अफगानिस्तान ने इससे पहले 2023 के वर्ल्ड कप में भी इंग्लैंड को हराया था

More From Author

बिहार को गाली देने वाली शिक्षिका पर कार्रवाई, पुलिस ने हिरासत में लिया

बीवी के नाम पर नहीं गांठ सकेंगे रौब, प्रधान पत‍ि-सरपंच पत‍ि बने तो हो जाएगी जेल, सरकार कर रही तैयारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.