कटिहार/बारसोई
राजकिशोर यादव की रिपोर्ट
कटिहार जिला के बारसोई अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत, बलरामपुर थाना क्षेत्र के, शरीफ नगर पंचायत के, लाछोड़ गांव में ,एक अज्ञात झोले में रखे बम को देखने के दौरान हो गए विस्फोट,
जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए, जिसमें दो महिला एक पुरुष और एक युवक शामिल था ।
इस घटना के सनसनीखेज का खुलासा करने, कटिहार पुलिस कप्तान वैभव शर्मा, मौके वारदात पर पहुंच कर,
वहां बिंदुवार जांच कर घटना का किया मुआयना ।
और वह हर बिंदु पर बाड़ीकी से जांच कर बताया की,
घटना की सुराग की जानकारी जुटेइं जा रही है ।
और मुजरिम बहुत जल्द ही होगा पुलिस के गिरफ्त में