मोकामा के चर्चित दुलारचंद यादव हत्याकांड में पटना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व विधायक और JDU उम्मीदवार अनंत सिंह को बाढ़ के कारगिल मार्केट से गिरफ्तार कर लिया। अनंत सिंह के सरेंडर करने की अटकलों के बीच पटना एसएसपी के नेतृत्व वाली टीम ने ये गिरफ्तारी की।
पटना: बिहार की राजनीति में भूचाल लाने वाले मोकामा के दुलारचंद यादव हत्याकांड में आखिरकार बड़ी कार्रवाई हुई है। पटना पुलिस ने इस मामले में नामजद आरोपी, बाहुबली नेता और पूर्व विधायक अनंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। उनकी गिरफ्तारी बाढ़ स्थित कारगिल मार्केट से हुई, जिससे सरेंडर की तमाम अटकलों पर विराम लग गया। पिछले कुछ समय से यह जानकारी सामने आ रही थी कि हत्याकांड के आरोपी बनाए गए अनंत सिंह जल्द ही पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर सकते हैं। इसी सूचना के आधार पर पटना एसएसपी के नेतृत्व में पुलिस की एक विशेष टीम उनके आवास के करीब पहुंची थी। पुलिस अब अनंत सिंह को बाढ़ से पटना के लिए निकल गई। उनसे आगे की पूछताछ और कानूनी प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इस हाई-प्रोफाइल गिरफ्तारी ने चुनावी माहौल में सरगर्मी बढ़ा दी है।
