कटिहार से बारसोई संवादाता – राजकिशोर यादव
कटिहार। जनता दल यूनाइटेड शिक्षा प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश महासचिव रौशन अग्रवाल ने सोमवार को बयान जारी कर कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के
नेतृत्व में प्रदेश की एनडीए सरकारने समाजके सभी तबकों को ध्यान में रखकर
बजट 2025-26 में कई अहम घोषणाएं की हैं। सूबे के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करने हेतु समावेशी और समेकित बजट ‘विकसित बिहार’ के सपनों को साकार करेगा। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण के साथ ही किसानों के उत्थान, युवाओं एवं शोषित-वंचित वर्गों के कल्याण में कई ऐतिहासिक निर्णय लिए गए हैं। रौशन अग्रवाल ने कहा कि नीतीश सरकार द्वारा स्कालरशिप राशि को दोगुना करनेका निर्णय स्वागतयोग्य है। साथ ही राज्य के प्रमुख शहरों में पिंक बस सेवा शुरूकी जाएगी एवं महिला वाहन प्रशिक्षण केंद्र को भी स्थापित करनेकी घोषणा हुई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विगत 19 वर्षोंमें अपने दूरदर्शी नेतृत्व से प्रदेशके विकासको नई दिशा देने का काम किया है एवं समाज के सभी वर्गों तक विकासकी किरणें पहुंचायी है। उन्होंने कहा कि बजट में सड़क का निर्माण, शहरोंके विकास, सिंचाई, पर्यटन और खेल जैसे क्षेत्रों में पर्याप्त राशि आवंटित की गई है। इससे राज्य के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने में मदद मिलेगी। साथ ही पर्यटनको बढ़ावा देनेसे रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।