बिहार को गाली देने वाली शिक्षिका पर कार्रवाई, पुलिस ने हिरासत में लिया

Bihar News: जहानाबाद में पोस्टिंग से नाराज शिक्षिका को बिहार को गाली देना महंगा पड़ा. पुलिस आरोपी शिक्षिका को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

जहानाबाद: बिहार वासियों को गाली देने वाली केंद्रीय विद्यालय संगठन की शिक्षिका दीपिका की मुसीबतें बढ़ते ही जा रही है. पहले तो बिहार वासियों को गाली देने के एवज में केंद्रीय विद्यालय संगठन ने इसे गंभीर मामला मानते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर निलंबन के अवधि में उनका मुख्यालय सारण के मशरक में कर दिया है. इधर जहानाबाद की पुलिस भी इस मामले में सक्रिय हो गई है. पुलिस ने वायरल वीडियो पर स्वतः संज्ञान लेते हुए साइबर थाना की पुलिस ने शिक्षिका को नोटिस जारी किया और काको थाना पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की है.

वहीं इस मामले में एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि शिक्षिका से वायरल वीडियो के बारे में पूछताछ की जा रही है और पूछताछ के बाद आगे के कार्रवाई की जाएगी. इतना ही नहीं अब इस मामले को लेकर जहानाबाद के सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव भी आग बबूला हैं. उन्होंने केंद्रीय विद्यालय संगठन की कार्यवाही को अपर्याप्त बताते हुए शिक्षिका के बर्खास्तगी की मांग की है और उन्होंने कहा है कि मामले को लेकर वह देश के शिक्षा मंत्री और केंद्रीय विद्यालय संगठन को पत्र लिखेंगे.

More From Author

महाशिवरात्रि पर महाकुंभ जाने के लिए उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, पटना जंक्शन पर अनियंत्रित नजर आई भीड़

अफगानिस्तान ने इंग्लैंड दिखाया बाहर का रास्ता, अब सेमीफाइनल की रेस में बचीं सिर्फ 5 टीमें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.