बिहार में ‘फंस’ गया सीएम चेहरा… दिलीप जायसवाल ने बता दिया BJP का अगला प्लान; जानें कौन तय करेगा मुख्यमंत्री

Bihar Politics: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर पहले से ही सियासी गतिविधियां तेज हो गई हैं। बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का कहना है कि 2025 का चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। मुख्यमंत्री पद का निर्णय बीजेपी पार्लियामेंट्री बोर्ड करेगा। दिलीप जायसवाल के इस बयान से सियासत तेज हो गई है।

पटना: बिहार में 2025 के विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से हलचल शुरू हो गई है। बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के बयान ने सियासी पारा चढ़ा दिया है। उन्होंने कहा कि चुनाव नीतीश कुमार के चेहरे पर लड़ा जाएगा। लेकिन मुख्यमंत्री कौन होगा, यह बीजेपी का संसदीय बोर्ड तय करेगा।

नवंबर 2025 में होना है चुनाव
बता दें कि चुनाव अभी दूर है, लेकिन राजनीतिक दल अभी से तैयारी में जुट गए हैं। सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ही अपनी रणनीति बना रहे हैं। जायसवाल के इस बयान से कई सवाल खड़े हो गए हैं। क्या नीतीश कुमार अगला सीएम बनेंगे? अगर NDA जीतता है तो क्या मुख्यमंत्री बनेंगे? ये सवाल अब चर्चा का विषय बन गए हैं।

क्या बोले दिलीप जायसवाल
दिलीप जायसवाल ने कहा कि 2025 का चुनाव नीतीश कुमार के चेहरे पर ही लड़ा जाएगा। मुख्यमंत्री कौन होगा, यह बीजेपी पार्लियामेंट्री बोर्ड तय करेगा। बीजेपी के इस दोतरफे बयान से राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है। एक तरह से कहा जाए तो NDA में सीएम फेस फंस गया है।

 

More From Author

कटिहार के प्रसिद्ध व्यवसायी के 10 ठिकानों पर छापेमारीः कटिहार सहित तीन राज्यों में चल रही इनकम टैक्स की कार्रवाई, व्यापारियों में हड़कंप

पूर्णिया में मीरगंज थानाध्यक्ष पर गिरी निलंबन की गाज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.