Bihar Cabinet Expansion: आज होगा बिहार में मंत्रिमंडल का विस्तार, 4 से 5 मंत्री लेंगे शपथ-सूत्र

Nitish Kumar Cabinet Expansion: सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 26 फरवरी, 2025 दिन बुधवार को बिहार में कैबिनेट विस्तार होगा. माना जा रहा है कि बीजेपी के कुछ विधायकों को मंत्री बनाया जा सकता है. माना जा रहा है कि 4 से 5 विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे.

बिहार विधानसभा सत्र से पहले सीएम नीतीश कुमार अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करने वाले हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 26 फरवरी, 2025 दिन बुधवार को बिहार में कैबिनेट विस्तार होगा. माना जा रहा है कि बीजेपी के कुछ विधायकों को मंत्री बनाया जा सकता है. सूत्र के अनुसार, बीजेपी के कुछ विधायकों को मंत्रिमंडल से हटाया भी जा सकता है. माना जा रहा है कि 4 से 5 विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे

सूत्रों से अबतक जो खबर सामने आ रही है, उसके अनुसार, बिहार में बीजेपी सामाजिक और क्षेत्र संतुलन हर हाल में ध्यान रखने की पूरी कोशिश करेगी. माना जा रहा है कि अभी जिन जिलों से एक भी मंत्री नहीं है, वैसे में से जिलेवार भी प्रतिनिधित्व को संतुलित करने का प्रयास किया जा सकता है. वहीं, बिहार में आयोग, बोर्ड और निगम में लंबे अरसे से मनोनयन की प्रक्रिया लंबित है. इसकी भी अधिसूचना जल्द जारी हो सकती है.

भारतीय जनता पार्टी की तरफ से इन विधायकों को मंत्री बनाया जा सकता है. सूत्रों के अनुसार, मंत्रियों की संभावित सूची कुछ इस प्रकार है. जैसे- जीवेश कुमार, संजय सरावगी, मंटू कुमार, राजू सिंह, मोतीलाल, विजय मंडल का नाम सबसे आगे चल रहा है.

More From Author

सचिन तेंदुलकर की क्लास, युवराज सिंह की तूफानी पारी, भारत की जीत में चमके दोनों दिग्गज

BJP के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल मंत्री पद से देंगे इस्तीफा, खुद ही बताई वजह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.