पूर्णिया से रुपौली संवादाता – पांडु कुमार
रूपौली (पूर्णियाँ )टीकापट्टी थाना क्षेत्र के टीकापट्टी-कुरसेला एसएस 65 सड़क पर नया पेट्रोल पंप के पास दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में टीकापट्टी तिरासी टोला निवासी रंजित कुमार मंडल (30) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि धमदाहा थाना क्षेत्र के नीरपुर गांव निवासी मो. इरशाद आलम गंभीर रूप से घायल हो गए।
परिजनों के अनुसार, मृतक रंजित कुमार मंडल हाल ही में हलवाई का काम करता था। बुधवार को वह टीकापट्टी बैरियर के समीप एक शादी समारोह में खाना बना रहा था। इसी दौरान मोबाइल चार्ज करने के लिए वह घर गया था। मोबाइल चार्ज में लगाने के बाद वह बाइक से लौट रहा था, तभी नया पेट्रोल पंप के पास दूसरी तेज रफ्तार बाइक से जोरदार टक्कर हो गई।
सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को तत्काल रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने रंजित कुमार को मृत घोषित कर दिया। वहीं, गंभीर रूप से घायल मो. इरशाद आलम को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। घायल इरशाद ने बताया कि वह अपने घर से पोठिया जा रहे थे।
टीकापट्टी थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया की जा रही है। रंजीत कुमार मंडल की मौत से परिवार में मातम पसरा हुआ है। वह अपने पीछे पत्नी रोशनी देवी और दो वर्षीय पुत्र आदर्श राज को छोड़ गए हैं।