पूर्णिया – डुमरी में 6.080 किलोग्राम गांजा बरामद: नशा कारोबारियों पर प्रशासन का शिकंजा, एक गिरफ्तार, एक फरार

पूर्णिया से रुपौली संवाददाता पांडु कुमार

रूपौली (पूर्णियाँ) टीकापट्टी थाना क्षेत्र स्थित कोयली सिमड़ा पश्चिम पंचायत के डुमरी गांव में 29 मार्च 2025 को प्रशासन और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में भारी मात्रा में गांजा जैसा मादक पदार्थ बरामद किया गया। गुप्त सूचना के आधार पर गठित विशेष छापामारी दल ने दो घरों पर दबिश देकर कुल 6.080 किलोग्राम गांजा जब्त किया।

कार्रवाई के दौरान नंदकिशोर मंडल, पिता स्व. रूपन मंडल, वार्ड संख्या-14, डुमरी को मौके से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया, जबकि सुरेश सिंह, पिता स्व. जगरनाथ मंडल, डुमरी गांव निवासी, फरार हो गया। पुलिस द्वारा दोनों के घरों से क्रमशः 4.560 किलोग्राम और 1.520 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया।इस सफल छापामारी अभियान का नेतृत्व धमदाहा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संदीप गोल्डी ने किया। उन्होंने कार्रवाई की पुष्टि करते हुए कहा यह हमारी लगातार निगरानी और गुप्त सूचना तंत्र की सफलता है। नशा के कारोबार में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। यह एक गंभीर सामाजिक अपराध है, और पुलिस इसकी जड़ तक पहुंचने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।रूपौली प्रखंड विकास पदाधिकारी अरविंद कुमार ने सख्त लहजे में कहा प्रशासन की नजर अब ऐसे हर व्यक्ति पर है जो समाज को नशे के जाल में फंसा रहा है। यह कार्रवाई एक संदेश है कि अब बर्दाश्त की सीमा खत्म हो चुकी है। यदि कोई भी इस तरह की गतिविधियों में लिप्त पाया गया, तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।टीकापट्टी थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर दो टीमों ने एक साथ कार्रवाई की। एक आरोपी को मौके पर पकड़ लिया गया है, जबकि फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास जारी है।इस कार्रवाई में पुलिस अवर निरीक्षक ददन कुमार, सहायक अवर निरीक्षक संजय कुमार पंकज, सिपाही पंकज कुमार , राजीव कुमार , महिला सिपाही प्रेरणा कृष्ण , गृह रक्षक बबलू कुमार और चौकीदार अशोक पासवान की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही। टीकापट्टी श पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि नशा माफिया की सूचना देने में सहयोग करें और समाज को नशामुक्त बनाने में प्रशासन का साथ दें।

More From Author

पूर्णिया GMCH की कुव्यवस्था पर बिफरे विधायक, लिखा DM और स्वास्थ्य मंत्री को पत्र

बिहार – 30 दिवसीय गुलाब बाग पूर्णिया सेवा शिविर विश्वकर्मा नगर कटोरिया बांका! मैं होगा शुभारंभ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Comments

No comments to show.