नई दिल्ली. चैंपियंस ट्रॉफी में मंगलवार 25 फरवरी को साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक बेहद अहम मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया. रावलपिंडी में होने वाले मैच से पहले जब बारिश हुई तो ग्राउंड को पूरा नहीं ढंका गया. इसी वजह से बिना टॉस के ही मुकाबला रद्द करना पड़ा. पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को आड़े हाथों लिया. उन्होंने साफ तौर पर पूछा आईसीसी से मिले पैसे को कहां खर्च किया गया.
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच मैच को बिना एक भी बॉल डाले रद्द करना पड़ा. दोनों टीमों के बीच इस मैच में टॉस तक नहीं हो सका. स्थानीय समयानुसार शाम 5:15 बजे (भारतीय समयानुसार 5:45 बजे), मैच अधिकारियों ने खेल को रद्द करने का फैसला लिया और दोनों टीमों को एक-एक अंक दिया गया. हालांकि बारिश लगातार हो रही थी और ग्राउंड स्टाफ को मैदान तैयार करने का मौका नहीं मिला. कैफ ने PCB पर सवाल उठाया क्योंकि पूरे मैदान को कवर नहीं किया गया था. उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के फंड का सही उपयोग न करने का भी आरोप लगाया जो मेजबान देश को दिया जाता है.