सुपौल जिले के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में कार्यरत रीडर को निगरानी विभाग ने रंगे हाथ घूस लेते किया गिरफ्तार

रिपोर्ट –शयामानंद सिह भागलपुर

भागलपुर सुपौल जिले के वीरपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार के रीडर बिट्टू कुमार को निगरानी विभाग की टीम ने ₹30000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार बीरपुर में एक केस को लेकर पीड़ित व्यक्ति से सहयोग के बदले रीडर द्वारा ₹30000 की मांग की जा रही थी इस बाबत पीड़ित ने निगरानी विभाग से शिकायत की थी शिकायत की जांच के बाद टीम ने जाल बिछाया और तय रकम लेते वक्त रीडर को गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार के बाद रीडर को भागलपुर निगरानी कोर्ट में पेश किया गया जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

जाल बिछाकर SDPO के रीडर को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा

मिली जानकारी के अनुसार वीरपुर में एक केस को लेकर पीड़ित व्यक्ति से सहयोग के बदले रीडर द्वारा 30 हजार रुपये की मांग की जा रही थी. इस मामले पीड़ित ने निगरानी विभाग से शिकायत की थी.शिकायत की जांच के बाद टीम ने जाल बिछाया और तय रकम लेते वक्त रीडर को गिरफ्तार कर लिया.गिरफ्तारी के तुरंत बाद एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार को भी इसकी सूचना दी गई.

पढ़ें एसडीपीओ ने क्या कहा

एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार ने रीडर की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि उन्हें विजिलेंस की टीम से इसकी जानकारी प्राप्त हुई है,उन्होंने यह भी कहा कि कानून के दायरे में जो भी जरूरी कार्रवाई होगी, वह की जाएगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि भ्रष्टाचार किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.निगरानी विभाग की इस कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे सहित अन्य सरकारी कार्यालयों में हलचल तेज हो गई है.कर्मचारी एक-दूसरे से इस कार्रवाई की चर्चा करते देखे गए.यह घटना न केवल प्रशासनिक कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करती है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि अब भ्रष्टाचार पर लगाम कसने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं.बताया जा रहा है कि रीडर के खिलाफ निगरानी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया चल रही है,साथ ही, रिश्वत की रकम को जब्त कर आवश्यक साक्ष्य भी एकत्र किए जा चुके हैं. मामले की जांच जारी है और संभावना है कि इसमें और भी नाम सामने आ सकते हैं.

More From Author

बिहार BJP अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के गार्ड ने खुद को मारी गोली, आवास पर हड़कंप

राष्ट्रीय सुरक्षित मातृव दिवस : हर गर्भवती मां को दिलाये एहसास की वह है सबसे खास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Comments

No comments to show.