कटिहार के प्रसिद्ध व्यवसायी के 10 ठिकानों पर छापेमारीः कटिहार सहित तीन राज्यों में चल रही इनकम टैक्स की कार्रवाई, व्यापारियों में हड़कंप

कटिहार संवाददाता – विवेक कुमार

कटिहार में होटल सनसिटी पैलेस के मालिक सिंघेश्वर सिंह के लगभग 10 ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक होटल सनसिटी पैलेस के मालिक सिंघेश्वर सिंह के कटिहार समेत पश्चिम बंगाल हैदराबाद के ठिकानों पर आयकर विभाग की रेड पड़ी है। सभी प्रतिष्ठानों के मुख्य द्वार को बंद कर विभागीय अधिकारी द्वारा पूछताछ की जा रही है।

कटिहार में होटल सनसिटी पैलेस के मालिक सिंघेश्वर सिंह के लगभग 10 ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है

पुलिस सूत्रों के मुताबिक होटल सनसिटी पैलेस के मालिक सिंघेश्वर सिंह के कटिहार समेत पश्चिम बंगाल, हैदराबाद के ठिकानों पर आयकर विभाग की रेड पड़ी है। वहीं, कटिहार में दुर्गा स्थान स्थित होटल, अनाथ आलय स्थित गोदाम सहित अमला टोला स्थित इनके प्रशांत बीज भंडार में भी आयकर की रेड पड़ी है।
विभागीय अधिकारी कर रहे पूछताछ
इस दौरान सभी प्रतिष्ठानों के मुख्य द्वार को बंद कर विभागीय अधिकारी द्वारा पूछताछ की जा रही है। वहीं, इस दौरान किसी के अंदर बाहर करने पर पूर्ण प्रतिबंध है। नगर थाना अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने बताया कि आयकर विभाग की टीम के द्वारा होटल सनसिटी पैलेस के विभिन्न प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की सूचना है।

More From Author

बीवी के नाम पर नहीं गांठ सकेंगे रौब, प्रधान पत‍ि-सरपंच पत‍ि बने तो हो जाएगी जेल, सरकार कर रही तैयारी

बिहार में ‘फंस’ गया सीएम चेहरा… दिलीप जायसवाल ने बता दिया BJP का अगला प्लान; जानें कौन तय करेगा मुख्यमंत्री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.