कटिहार संवाददाता – विवेक कुमार
कटिहार में होटल सनसिटी पैलेस के मालिक सिंघेश्वर सिंह के लगभग 10 ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक होटल सनसिटी पैलेस के मालिक सिंघेश्वर सिंह के कटिहार समेत पश्चिम बंगाल हैदराबाद के ठिकानों पर आयकर विभाग की रेड पड़ी है। सभी प्रतिष्ठानों के मुख्य द्वार को बंद कर विभागीय अधिकारी द्वारा पूछताछ की जा रही है।
कटिहार में होटल सनसिटी पैलेस के मालिक सिंघेश्वर सिंह के लगभग 10 ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक होटल सनसिटी पैलेस के मालिक सिंघेश्वर सिंह के कटिहार समेत पश्चिम बंगाल, हैदराबाद के ठिकानों पर आयकर विभाग की रेड पड़ी है। वहीं, कटिहार में दुर्गा स्थान स्थित होटल, अनाथ आलय स्थित गोदाम सहित अमला टोला स्थित इनके प्रशांत बीज भंडार में भी आयकर की रेड पड़ी है।
विभागीय अधिकारी कर रहे पूछताछ
इस दौरान सभी प्रतिष्ठानों के मुख्य द्वार को बंद कर विभागीय अधिकारी द्वारा पूछताछ की जा रही है। वहीं, इस दौरान किसी के अंदर बाहर करने पर पूर्ण प्रतिबंध है। नगर थाना अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने बताया कि आयकर विभाग की टीम के द्वारा होटल सनसिटी पैलेस के विभिन्न प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की सूचना है।