वाराणसी. महाशिवरात्रि के महापर्व पर श्री काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं के साथ नागा साधुओं के स्वागत की खास तैयारी है. धाम में बाबा का जलाभिषेक करने आ रहे नागा साधुओं का स्वागत मंदिर न्यास पुष्प वर्षा से करेगा. दशनामी नागा अखाड़ों के साधु-संन्यासी भव्य शाही शोभायात्रा के जरिए बुधवार की सुबह काशी विश्वनाथ महादेव के दरबार में पहुंचेंगे. काशी विश्वनाथ मंदिर के सीईओ विश्व भूषण मिश्रा ने बताया कि श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में महाशिवरात्रि की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं. महाकुंभ की महाशिवरात्रि पर इस बार सर्वाधिक संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है. नागा संन्यासियों का भी दर्शन पूजन के लिए मंदिर में आगमन होगा, जिसे देखते हुए इस बार खास इंतजाम किए गए हैं.
दो दल में आएंगे नागा साधु
नागा साधु दो सुबह 6 से 9 बजे और फिर दोपहर 12 से 2 बजे के बीच दो अलग अलग ग्रुप में मंदिर में बाबा के जलाभिषेक के लिए पहुंचेंगे. नागा साधुओं के एंट्री के दौरान गोदौलिया गेट से आम श्रद्धालुओं का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा जबकि मंदिर के अंदर द्वारों से श्रद्धालु प्रवेश कर दर्शन पूजन कर सकेंगे.