महाशिवरात्रि को लेकर अजगैबीनाथ मंदिर दुल्हन की तरह सज धज्ज कर तैयार

महाशिवरात्रि के दिन कड़ी सुरक्षा के बीच अजगैबीनाथ मंदिर से शिव बारात में सैकड़ों झांकी, दर्जनों घोड़ा के साथ

रिपोर्ट –शयामानंद सिह भागलपुर

भागलपुर सुल्तानगंज के अजगैबीनाथ धाम में महाशिवरात्रि को लेकर अजगैबीनाथ मंदिर दुल्हन की तरह सज धज्ज कर तैयार हो गया है वहीं स्थानीय लोगों एवं अजगैबीनाथ मंदिर के महंत प्रेमानंद गिरी के द्वारा अजगैबीनाथ मंदिर में महाशिवरात्रि के दिन बाबा भोलेनाथ मईया पार्वती की शिव विवाह के लिए सारी तैयारियां कर ली गई है जो अजगैबीनाथ मंदिर से दोपहर एक बजे शिव बारात निकाला जाएगा/इस शिव बारात में सैकड़ों झांकी, दर्जनों घोड़ा निकाला जाएगा/ शिव बारात के स्वागत के लिए विभिन्न संस्थान, विभिन्न पार्टी के लोग द्वारा जगह जगह स्टोल लगाकर शरवत, पानी, प्रसाद का वितरण भी किया जाएगा/ शिव बारात में शामिल लोगों के लिए थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल एवं नगर सभापति राज कुमार गुड्डू के द्वारा साफ सफाई, सुरक्षा व्यवस्था अजगैबीनाथ मंदिर से लेकर पुरे शहर में किया जाता है/ और थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल के द्वारा थाना परिसर में स्थीत शिव मंदिर मे अजगैबीनाथ मंदिर के महंत प्रेमानंद गिरी का स्वागत करते हुए पुजा पाठ भी किया जाएगा/और अजगैबीनाथ मंदिर परिसर में महाशिवरात्रि के दिन देर रात पटना व कलकत्ता के कलाकारों के द्वारा भक्ति जागरण की प्रस्तुति होगी/ इस दौरान दर्जनों भक्त एवं मंदिर के सदस्य मौजूद थे

More From Author

Mahashivratri 2025 : नागा साधुओं पर बरसेंगे फूल, ऑनलाइन दर्शन देंगे बाबा, जानें महाशिवरात्रि पर काशी विश्वनाथ का पूरा प्रोग्राम

कटिहार – अज्ञात झोले में रखे बम विस्फोट के बाद कटिहार पुलिस कप्तान वैभव शर्मा पहुंचे लछोर गांव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.