Bihar Crime News: बिहार पुलिस का एक ड्राइवर रात में गश्ती गाड़ी चलाकर आया और सुबह उसे पुलिस गिरफ्तार करके ले गयी. लूट मामले में उसे गिरफ्तार किया गया.
Bihar Crime News: बिहार में एक लूट मामले में पुलिस की कार्रवाई चर्चे में है. जहां पुलिस वाहन चलाने वाला निजी ड्राइवर ही लूट मामले में गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस की गश्ती गाड़ी चलाकर वो रात में अपने घर गया. लेकिन सुबह होते ही उसे पुलिस उठाकर अपने साथ लेकर गयी और गिरफ्तार कर लिया. पुलिस उसे एक लूट मामले का मुख्य सरगना मान रही है.
सुबह नींद खुली तो सामने खड़ी थी पुलिस
मामला गया जिले के फतेहपुर थाने का है. जहां चौकीदार राम इकबाल पासवान का बेटा जितेंद्र कुमार सलाखों के पीछे भेजा गया. वो मोहनपुर में फाइनेंस कंपनी के सदस्यों से हुई लूट मामले का मास्टरमाइंड निकला है. यह गिरफ्तारी चर्चे में इसलिए है क्योंकि गिरफ्तार हुआ जितेंद्र पुलिस की गश्ती गाड़ी चलाता था. वह एक रात पहले गश्ती गाड़ी चलाकर अपने घर आया. सुबह जब उसकी नींद खुली तो पुलिस टीम सामने थी. उसे गिरफ्तार करके सुबह-सुबह थाने लेकर गयी
पिता की जगह कर रहा था चौकीदार की ड्यूटी
बताया जा रहा है कि जितेंद्र करीब दो साल पहले फतेहपुर थाने में अपने पिता की जगह चौकीदार की ड्यूटी कर रहा था. उसे पहले कंप्यूटर रूम में ड्यूटी दी गयी लेकिन महिला सिपाहियों की वहां ड्यूटी लगी तो थाने में चालक की अनुपस्थिति में गाड़ी चलाने का काम उसे दिया गया था.
चोरी की बाइक बरामद
बताया गया कि उसकी छवि दागदार नहीं रही. जबकि लूट मामले में उसके घर से चोरी की गयी बाइक के साथ उसे गिरफ्तार किया गया है. उसके परिजनों का दावा है कि एक रिश्तेदार ने बाइक घर में खड़ी करके कल आने की बात कही थी. जितेंद्र को पता नहीं था कि उसके घर में चोरी की बाइक रखी हुई है.