पूर्णिया GMCH की कुव्यवस्था पर बिफरे विधायक, लिखा DM और स्वास्थ्य मंत्री को पत्र

रूपौली( पूर्णियाँ) संवाददाता – पांडु कुमार

रूपौली विधानसभा के निर्दलीय विधायक शंकर सिंह ने पूर्णियाँ GMCH (राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल) की बेहद दयनीय स्थिति को लेकर जिला पदाधिकारी पूर्णियाँ एवं बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडे से तत्काल प्रभाव से कठोर कार्रवाई करने की माँग की है। विधायक शंकर सिंह ने बताया कि दिनांक 21 अप्रैल 2025 को कुशहा निवासी मो0 शमीम की 13 वर्षीय पुत्री खाना बनाते समय उबलती कढ़ाई पर गिरने से गंभीर रूप से झुलस गई। गंभीर हालत में उसे GMCH लाया गया, लेकिन वहाँ डॉक्टरों की लापरवाही और अव्यवस्था के कारण परिजनों ने रात 1 बजे उन्हें फोन कर मदद की गुहार लगाई। विधायक शंकर सिंह ने स्वयं अस्पताल पहुँचकर जब बर्न वार्ड का निरीक्षण किया, तो वहाँ की हालत देखकर वो स्तब्ध रह गए। न सफाई थी, न चादरें, न पीने का पानी, और सबसे शर्मनाक – बर्न वार्ड में एक भी AC नहीं था। उन्होंने बताया कि GMCH परिसर में नया भवन पूरी तरह बनकर तैयार है, फिर भी सैकड़ों मरीज आज भी पुराने जर्जर भवन में गंदगी के बीच इलाज कराने को मजबूर हैं। यह न केवल दुर्भाग्यपूर्ण है बल्कि जनस्वास्थ्य के साथ सीधा खिलवाड़ है। GMCH के नए भवन में तुरंत मरीजों को स्थानांतरित किया जाए,बर्न यूनिट सहित सभी वार्डों में AC, साफ-सफाई, स्वच्छ चादर और पीने के पानी की सुविधा तत्काल उपलब्ध कराई जाए, लापरवाह चिकित्सकों और जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। विधायक ने स्पष्ट कहा – “अगर स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन ने अब भी आँखें मूँदी रखीं, तो जनता का गुस्सा फूट पड़ेगा। GMCH को बर्बादी से निकालने के लिए अब ठोस कदम जरूरी है। माननीय मंत्री मंगल पांडे और डीएम पूर्णिया से अनुरोध है कि वे इस मामले को सर्वोच्च प्राथमिकता पर लेते हुए, जनता के विश्वास को टूटने से बचाएँ।

More From Author

मशाल 2024: डुमरी विद्यालय में खेल प्रतियोगिता का जोश भरा आगाज़, युवाओं में दिखा गजब का उत्साह

पूर्णिया – डुमरी में 6.080 किलोग्राम गांजा बरामद: नशा कारोबारियों पर प्रशासन का शिकंजा, एक गिरफ्तार, एक फरार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Comments

No comments to show.