पूर्णिया – टीकापट्टी थाना में एसआई जंग प्रसाद महतो को दी गई भव्य विदाई, थानाध्यक्ष ने अंगवस्त्र देकर किया सम्मानित

पूर्णिया से रुपौली संवादाता – पांडु कुमार

रूपौली (पूर्णियाँ) टीकापट्टी थाना में पदस्थापित एसआई जंग प्रसाद महतो के सेवानिवृत्त होने पर भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया। पूरे थाना परिसर में एक भावुक माहौल था, जहां उनके सहयोगियों ने उनके समर्पण, अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा की खुलकर प्रशंसा की।
विदाई समारोह के दौरान थानाध्यक्ष अमित कुमार ने एसआई जंग प्रसाद महतो को अंगवस्त्र और सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया। टिकापट्टी थानाध्यक्ष ने कहा
“एसआई जंग प्रसाद महतो एक कर्तव्यनिष्ठ, ईमानदार और अनुशासित अधिकारी रहे हैं। उन्होंने हमेशा कानून-व्यवस्था को सर्वोपरि रखा और अपनी सेवा के दौरान बेहतरीन नेतृत्व का परिचय दिया। उनकी सादगी, कुशल कार्यशैली और अपराध नियंत्रण में उनकी भूमिका अनुकरणीय रही है। उनकी कमी हमेशा महसूस की जाएगी, लेकिन हमें गर्व है कि उन्होंने टीकापट्टी थाना को अपनी सेवा से गौरवान्वित किया। हम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।समारोह में एसआई जयप्रकाश यादव, एसआई ददन कुमार, कृष्ण कुमार सिंह, एसआई राज कुमार, एसआई प्रतिम कुमार, एएसआई उपेंद्र कुमार उपाध्याय, एएसआई उपेंद्र कुमार, विजय कुमार यादव, मुंशी राजीव कुमार समेत बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी और सिपाही मौजूद रहे। सभी ने एसआई महतो के साथ बिताए यादगार पलों को साझा किया और उनके सरल स्वभाव एवं अनुशासन की सराहना की।कार्यक्रम के अंत में एसआई जंग प्रसाद महतो ने भावुक होते हुए सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि टीकापट्टी थाना में बिताया गया समय उनके जीवन का सर्वश्रेष्ठ और यादगार दौर रहा। उन्होंने सभी से इसी समर्पण और ईमानदारी के साथ आगे भी कार्य करने का आग्रह किया।विदाई समारोह के बाद पुलिसकर्मियों ने भोज का आयोजन किया और सामूहिक रूप से उनकी लंबी उम्र और सफल भविष्य की कामना की।

More From Author

टीकापट्टी थाना में हर शनिवार को लगता है जनता दरबार, जमीन विवादों का होता है निपटारा

पूर्णियाँ: 4 मार्च से राजस्व कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन धरना, 17 सूत्री मांगों को लेकर बिगुल फूंका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.