सचिन तेंदुलकर की क्लास, युवराज सिंह की तूफानी पारी, भारत की जीत में चमके दोनों दिग्गज

सचिन तेंदुलकर की अगुवाई में खेल रही इंडिया मास्टर्स टीम ने इंग्लैंड को 9 विकेट से धुन दिया. यह भारतीय टीम की टूर्नामेंट में दूसरी जीत है.

  • इंडिया मास्टर्स ने इंग्लैंड को 9 विकेट से हराया.
  • यह भारतीय टीम की टूर्नामेंट में दूसरी जीत है.
  • सचिन तेंदुलकर ने 34 और युवराज ने 27 रन बनाए.

स्पोर्ट्स – सचिन तेंदुलकर की अगुवाई में खेल रही भारतीय टीम का इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में दबदबा कायम है. इंडिया मास्टर्स ने मंगलवार को इंग्लैंड मास्टर्स को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी. यह आईएमएल 2025 में भारत की लगातार दूसरी जीत है. भारत ने पहले मैच में श्रीलंका को हराया था.

इंडिया मास्टर्स और इंग्लैंड मास्टर्स का मुकाबला मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में हुआ. इंग्लैंड की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 132 रन बनाए. इसके जवाब में भारत ने बेहतरीन शुरुआत की. कप्तान सचिन तेंदुलकर (34) और गुरकीरत सिंह मान ने 7 ओवर में 75 रनों की ओपनिंग साझेदारी की. सचिन तेंदुलकर ने 21 गेंदों पर 34 रन की पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया. गुरकीरत सिंह मान ने 35 गेंदों पर नाबाद 63 रन बनाए, जो उनका लगातार दूसरा अर्धशतक है.

सचिन तेंदुलकर की पारी क्रिस स्कोफील्ड ने खत्म की. सचिन के बाद युवराज सिंह मैदान पर आए. उन्होंने इंग्लिश लेग स्पिनर की दूसरी गेंद पर मिडविकेट पर एक बड़ा छक्का लगाकर दर्शकों को फिर से खुश कर दिया. बाएं हाथ का यह खिलाड़ी मैच को खत्म करने की जल्दी में था. उन्होंने 14 गेंदों पर नाबाद 27 रन बनाए और गुरकीरत के साथ 57 रनों की अविजित साझेदारी करके इंडिया मास्टर्स को सिर्फ 11.4 ओवर में जीत दिलाई

More From Author

कटिहार – अज्ञात झोले में रखे बम विस्फोट के बाद कटिहार पुलिस कप्तान वैभव शर्मा पहुंचे लछोर गांव

Bihar Cabinet Expansion: आज होगा बिहार में मंत्रिमंडल का विस्तार, 4 से 5 मंत्री लेंगे शपथ-सूत्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Comments

No comments to show.