पूर्णियां से नागरिक विमानन सेवा के क्षेत्र में सतत प्रगति हो रही है। यह सब सतत प्रयास का नतीजा है। बिहार बजट 2025-26 में वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने स्पष्ट रूप से घोषणा किया है कि अगले तीन माह में पूर्णियां से हवाई उड़ान सेवा आरम्भ हो जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास के प्रति दृढ़इच्छा शक्ति का परिणाम है।उक्त बातें पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने बयान जारी कर कहा है। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने टर्मिनल बिल्डिंग के निर्माण को मंजूरी प्रदान कर दिया है।इसका निर्माण 33.99 करोड़ की लागत से होगा।वहीं इसके निर्माण से जुड़ी एजेंसी के चयन की प्रक्रिया भी अंतिम चरण में है। टर्मिनल का निर्माण शीघ्र पूरा होना है। वह दिन दूर नही जब चूनापुर एयरपोर्ट से हवाई -उड़ान की शुरुआत होगी।टर्मिनल बिल्डिंग को मंजूरी सपने को पंख लगने के समान है। उन्होंने पूर्णियां के लोगों से वादा किया था कि वर्ष 2025 में हवाई उड़ान का सपना पूरा होगा और अब हम उसके करीब पहुंच चुके हैं। इस कार्य के लिए वे 10 वर्षों के संसदीय कार्यकाल में लगातार प्रयासरत रहे। पूर्व सांसद ने कहा कि कुछ लोग केवल सपने बेचते हैं और क्रेडिट लूट के कारोबारी हैं लेकिन हम काम करने में यकीं करते हैं और एयरपोर्ट से जुड़ा तमाम प्रगति इसी का नतीजा है।उन्होंने बिहार बजट 2025-26 को समावेशी बजट बताते हुए कहा कि यह बजट बिहार के विकास का नव-द्वार प्रशस्त करेगा।

पूर्णिया – तीन महीने में हवाई सेवा होगा आरंभ बजट बिहार के विकास का मार्ग करेगा प्रशस्त – संतोष कुशवाहा
You May Also Like
More From Author

पूर्णियाँ: 4 मार्च से राजस्व कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन धरना, 17 सूत्री मांगों को लेकर बिगुल फूंका
