पूर्णिया – टीकापट्टी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी, दियारा में फ्लैग मार्च

पूर्णिया से रुपौली संवादाता – पांडु कुमार

रूपौली (पूर्णियाँ )टीकापट्टी थाना अंतर्गत कोयली सिमड़ा पूरब पंचायत में होली के मद्देनजर टीकापट्टी थाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ सख्त अभियान शुरू कर दिया है। रविवार को टीकापट्टी थानाध्यक्ष अमित कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल ने कोयली सिमड़ा पूरब पंचायत के कोशकिपुर, सिमड़ा गांव और दियारा क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया।पुलिस ने शराब बेचने और जहरीली शराब बनाने वालों के ठिकानों पर छापेमारी की, जिससे अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया। इस दौरान पुलिस टीम ने कई जगहों पर सर्च ऑपरेशन चलाया। अभियान में एसआई जयप्रकाश यादव, कृष्ण कुमार सिंह, ददन कुमार, उपेंद्र कुमार, एएसआई उपेंद्र कुमार उपाध्याय, मुंशी राजीव कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
थानाध्यक्ष अमित कुमार ने कहा, “होली को देखते हुए अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ हमारी सख्त कार्रवाई जारी है। किसी भी हाल में अवैध शराब की बिक्री या निर्माण नहीं होने दिया जाएगा। जो भी इसमें संलिप्त पाया जाएगा, उस पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की टीम लगातार क्षेत्र में गश्त कर रही है, ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे।छापेमारी के बाद पुलिस ने दियारा क्षेत्र में फ्लैग मार्च भी किया, जिससे असामाजिक तत्वों में दहशत का माहौल देखा गया। पुलिस ने ग्रामीणों से भी अपील की कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

More From Author

पूर्णिया – जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल पूर्णिया में वेस्ट बंगाल टैलेंट हंट का किया गया शानदार आयोजन।

पूर्णिया – जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में राजा कुमार ने लहराया परचम, अब राज्यस्तरीय मुकाबले में दिखाएंगे प्रतिभा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.