टीकापट्टी थाना में हर शनिवार को लगता है जनता दरबार, जमीन विवादों का होता है निपटारा

पूर्णिया , रुपौली संवादाता – पांडु कुमार

रूपौली (पूर्णियाँ ) टीकापट्टी थाना परिसर में हर शनिवार को भूमि विवादों के निपटारे के लिए जनता दरबार आयोजित किया जाता है। यह दरबार अंचलाधिकारी रूपौली शिवानी सुरभि के निर्देश पर होता है, जिसमें राजस्व कर्मचारी विद्यानंद कुमार और गणेश कुमार के साथ टीकापट्टी थानाध्यक्ष अमित कुमार भी मौजूद रहते हैं।अंचलाधिकारी शिवानी सुरभि ने बताया कि, “हमारा उद्देश्य लोगों को त्वरित न्याय दिलाना है। भूमि विवाद के कारण समाज में अशांति फैलती है, जिसे रोकने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तत्पर है। जनता दरबार में प्राप्त मामलों को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाता है, ताकि कोई भी पीड़ित व्यक्ति न्याय से वंचित न रहे।वहीं, टीकापट्टी थानाध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि, “थाना स्तर पर हर शनिवार को जनता दरबार का आयोजन इसलिए किया जाता है ताकि भूमि विवादों को कानूनी रूप से सुलझाया जा सके। कई मामलों में आपसी सहमति से समाधान हो जाता है, जबकि कुछ मामलों में कानूनी प्रक्रिया अपनाई जाती है। हमारा प्रयास है कि क्षेत्र में शांति बनी रहे और लोग आपसी विवादों को सुलझाकर आगे बढ़ें।जनता दरबार में बड़ी संख्या में लोग अपनी शिकायतें लेकर पहुंचते हैं। प्रशासन का कहना है कि इस पहल से भूमि विवादों का त्वरित समाधान हो रहा है, जिससे आम जनता को राहत मिल रही है।

More From Author

Bihar: रात में पुलिस गाड़ी चलाकर आया और सुबह हो गया गिरफ्तार, लूटकांड में धराया थाने का ड्राइवर

पूर्णिया – टीकापट्टी थाना में एसआई जंग प्रसाद महतो को दी गई भव्य विदाई, थानाध्यक्ष ने अंगवस्त्र देकर किया सम्मानित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.